*जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत*

*जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत*


 - माण्डा प्रयागराज- माण्डा क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम में जहरीले जन्तु काटने से युवक की मौत हो गई।बता दे कि मदन लाल सोनकर 33 वर्ष पुत्र स्व मिठाई लाल सोनकर बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे अपने खेत में सब्जी तोड़ने के लिए गये थे। तभी अचानक जहरीले जंतु कांट लेने से खेत में मूर्छित होकर गिर पड़े किसी तरह परिवार के लोग नजदीकी हास्पिटल लेके गए तो वहा के डाक्टर शहर के लिए रेफर कर दिया परिजनों ने युवक को  आर्गन अस्पताल प्रयागराज के पास जैसे ही पहुंचे तो रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया  परिजनों के तहरीर पर इलाकाई पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिऐ शहर भेज दिया जिसमे हल्का लेखपाल पहुंच कर हर संभव‌ सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया । मदन लाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। और काफी गरीब था उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। जो की सभी बच्चें अभी छोटे छोटे हैं। मृतक की पत्नी श्यामा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।


जागो न्यूज़ संवाददाता रितेश केसरी की खास रिपोर्ट

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here