नगर पंचायत भारत गंज में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की यात्रा।

नगर पंचायत भारत गंज में निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा

 प्रयागराज माण्डा के नगर पंचायत भारतगंज में आज भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त नगर पंचायत वासियों शामिल हुए कमेटी के कार्यकर्ता अखिलेश केसरी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत भारतगंज में भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के संबंध में नगर पंचायत कार्यालय से साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी लेकिन तत्काल सूचना पाते ही अधिशासी अधिकारी स्वतंत्र प्रताप सिंह ने टीम को भेजा और यात्रा के दौरान ही साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा करवाई गई यही कमेटी कार्यकर्ता राजू सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा नगर पंचायत भारत में 50 वर्षों से निकाली जा रही है सभी नगर पंचायत वासियों के सहयोग से यह यात्रा निकलती हैं और पुराने सगरा से निकलकर नगर पंचायत भारतगंज चौराहा होते हुए फुल सगरा तक जाती है कमेटी कार्यकर्ता अखिलेश केसरी ने यह भी जानकारी दी कि राजू सर्राफ को कमेटी की बैठक कर अध्यक्ष पद को नियुक्त किया जाएगा राजू सर्राफ ने बताया कि यह समाज का कार्यक्रम है जिसको भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह जिम्मेदारी पूर्वक निभाए यही बात समाज सेवक के के जायसवाल ने भी कही इस भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा में थाना मांडा पुलिस प्रशासन थाना मांडा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नगर पंचायत भारतगंज चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह के साथ पुलिस टीम में जिला अपराध निरोधक समिति के आना कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन अपनी टीम के साथ प्रशासन के सहयोग में काफी सक्रियता के साथ रहे। इस यात्रा में कमेटी के कार्यकर्ताओं नगर पंचायत वासी मुख्य रूप से उपस्थित राजू सर्राफ विपिन केसरी के के जायसवाल सभासद जितेंद्र केसरी पूर्व सभासद राजन केसरी अवधेश केसरी उर्फ डिप्टी आज समस्त नगर पंचायत वासी शामिल रहे।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here