भारत गंज प्रतापपुर मार्ग पर नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को दिक्कत

भारत गंज प्रतापपुर मार्ग पर नाली का निर्माण ना होने से ग्रामीणों को दिक्कत 

मांडा प्रयागराज ग्राम पंचायत गिरधरपुर में भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ नाली ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

मांडा ब्लाक अंतर्गत गिरधरपुर ग्राम पंचायत में भारतगंज प्रतापपुर मार्ग पर जब भी सैकड़ों लोग परिवार सहित परिवार सहित रहते हैं अपने उपयोग के लिए पानी अपने घरों का सड़क पर बहता रहता है जिससे आए दिन सड़क  खराब होती रहती हैं 25 वर्षों से लोग तो रहने लगे लेकिन नाली का निर्माण अभी तक नहीं हुआ कई सामाजिक संगठनों ने शासन से मांग किया है कि उक्त सड़क पर नाली का निर्माण अति शीघ्र किया जाय।

जागो न्यूज़ संवाददाता रितेश केसरी की रिपोर्ट

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here