मौसम बदलते ही गिरी आकाशीय बिजली गिरने से, क्षेत्र में दहशत
प्रयागराज मांडा ब्लाक अंतर्गत गिरधरपुर ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया यह आकाशीय बिजली गिरने से 2 किसानों का लिप्ट्स का बगीचा चपेट में आ गया लगभग एक बिगहा लिफ्टस के बगीचे में आग लग गई आग लगने के बाद लोग दहशत में आ गए किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यह बगीचा श्याम लाल गुप्ता और अनिल कुमार पांडे उर्फ पट्टर पांडे का है बताते चलें कि अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश हुई नहीं लेकिन अकाशीय बिजली गिरी हालांकि आकाशीय बिजली गिरने से किसी आम जनमानस व क्षेत्र के लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
एक टिप्पणी भेजें