विद्युत विभाग के जेई के द्वारा एक मुश्त योजना की दी गई जानकारी

विद्युत विभाग के जेई के द्वारा एक मुश्त योजना की दी गई जानकारी

माण्डा प्रयागराज में चलाए जा रहे विद्युत विभाग के एकमुश्त विद्युत बिल माफी के योजना के अनुसार मांडा रोड सब स्टेशन के जे ई के द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का लाभ जनता को लेने के लिए लगातार पैदल मार्च कर के विद्युत विभाग के जेई व कर्मचारियों द्वारा मांडा खास भारतगंज चिलबिला नहवाई बभनी हेठार आदि विभिन्न बाजारों में विद्युत विभाग के जे ई प्रदीप मिश्रा द्वारा पैदल मार्च करके क्षेत्र की जनता को जानकारी दिया गया कि 30 जून को विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का महा कैंप बभनी हेठार ग्राम पंचायत में लगाया जाएगा लोग अपने अपने विद्युत बिल जमा करें और एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं नहीं तो जुलाई महीने में सभी बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जाएंगे इस कार्यक्रम में उपस्थित उपखंड अधिकारी दिनेश सिंह सुनील कुमार पांडे दिनेश कुमार शुक्ला मोहन सिंह आदि लोग शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here