मांडा खास में गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नदारद बी डी ओ मौन

मांडा खास में गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नदारद बी डी ओ मौन

प्रयागराज मांडा ग्राम पंचायत में नाली का पानी सड़कों से बह रहा है कोई भी सफाई कर्मी मांडा ग्राम पंचायत में तैनात नहीं है बारिश का मौसम भी आ गया है मच्छरों की तादाद बढ़ने लगी है गंदगी रहने से व सड़कों पर बहने से बीमारियों का खतरा बना हुआ है इसके बावजूद भी खंड विकास अधिकारी मांडा मौन धारण किए हुए हैं जबकि ग्राम प्रधान मांडा डॉक्टर असद अली द्वारा खंड विकास अधिकारी मांडा को सफाई कर्मी नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है इसके बावजूद भी खंड विकास अधिकारी मांडा के द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया हैं जबकि ग्राम पंचायत मांडा मैं अट्ठारह हजार आबादी बसी हुई है मांडा ग्राम पंचायत का यह रवैया आज का नहीं है 10 वर्षों से साफ सफाई के विषय में यही रवैया चला रहा है ग्राम प्रधान मांडा असद अली द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मी नियुक्त है ही नहीं मांडा ग्राम पंचायत में सफाई कहां से हो ग्राम प्रधान मांडा ने यह भी बताया कि खंड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत मांडा में सफाई कर्मी नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है जैसे ही नियुक्ति होती है वैसे ही साफ सफाई करा दिया जाएगा।
माण्डा में कीचड़ युक्त पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह के किला की ओर जाने वाले रास्ते

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here