आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोरी की मौत

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोरी की मौत


मांडा प्रयागराज मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम कोसड़ा कला में आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है। कि कुo माही पुत्री संतोष कुमार 10 वर्षीय ग्राम जासा थाना विंध्याचल जिला मिर्जापुर से अपने नाना लालचंद्र (राही) निवासी कोसड़ा कला थाना मांडा प्रयागराज के घर आई हुई थी इसी बीच लगभग डेढ़ बजे आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई।आनन फानन में ग्रामीणों ने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में ले जाना चाहा लेकिन रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया जिससे मृतिका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।किसी तरह परिजनों ने मांडा थाने सूचना दी। सूचना पाकर चौकी प्रभारी भारत गंज दुर्गेश सिंह एस आई शरद सिंह एस आई रामायण सिंह हरे राम राय सोनम देवी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया वही मृतिका के चाचा अशोक कुमार ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here