ट्रांसफार्मर को गाँव वालो ने मिलकर सही करा दिया है
सरकारी संपति की चोरी और छति करते हुए युवक
अदलहाट ग्राम पथरौरा गाँव वालो ने सरकारी संपति की चोरी और छति करते हुए रंगे हाथ पकड़ा युवक को दिननांक १८-०४-२०२२ रात ११:४० बजे तकरीबन गाँव वालो को कुछ आवाजे सुनाई दी जब वो लोग उस तरफ गए तो एक लड़का ट्रांसफर के तारो को छुड़ा रहा था गाँव वालो को देख कर भागने लगता है गाँव वाले उसका पिछा कर कर पकड़ते है और पुलिस को खबर करते है बहुत पूछे जाने पर वो लड़का अपना नाम सोनू और पिता का नाम फारूक ग्राम मठना जमालपुर का रहने वाला बताता है जो की खुद को कुर्बान टेलर मास्टर का रिश्तेदार बता रहा है जो की बेहोसि का नाटक करके गाव वालो को चकमा देकर भागने मे कमया हो जाता है इस घटना स्थल पर सूचना मिलने के बावजूद पुलिस की कोई टीम अभी तक जाँच के लिए नही पहुची सूत्रों के अनुसार मिले खबरो से पता चला है की युबक का पहले से पुलिस रिकॉर्ड है
एक टिप्पणी भेजें