*गरीबों के आशियाने में लगी आग*
दिनांक 04/04/22 दिन सोमवार को अचानक से ग्राम सभा गौरा थाना जिगना, जिला मिर्जापुर में दलित बस्ती में आग लगने की घटना सामने आई, आग इतनी भयानक थी कि विजय नाथ पूत्र हिंछु गौतम, शोभनाथ पुत्र हिंछू गौतम, जयनाथ पुत्र हिंच्छू गौतम तथा रंगनाथ पुत्र हिनछू गौतम, अनीता पत्नी रविशंकर गौतम व शांति पत्नी राम आसरे गौतम निवासी ग्राम गौरा, थाना जिगना, मिर्जापुर जो कि सभी अनुसुचित जाति (चमार बिरादरी) से हैं तथा बहुत ही गरीब, मजदूर लोग हैं! किसी तरह से कच्चा खपरैल मकान बनाकर अलग अलग रहते थे तथा मजदूरी करके जीवनयापन कर रहे थे!आग लगने के कारण सभी का करीब आधा दर्जन कच्चा मकान जल कर राख हो गया! इन्ही कच्चे मकानों के अलावा रहने हेतु उपरोक्त के पास दूसरा और कोई विकल्प नहीं था! आज भी उपरोक्त घरों के सदस्य रोजमर्रा की जीवनयापन के लिए मजदूरी करने चले गये थे, आज दिनांक 4/4/22 दिन सोमवार समय 11 बजे लगभग अचानक विशाल आग लगने से उपरोक्त गरीब परिवारो के मकान में आग लग गया जिससे सारी गृहस्थी जलकर राख हो गया , जो तन पर कपड़ा था सिर्फ वही भर बच पाया, ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड व तहसीलदार सदर मिर्जापुर तथा थाना प्रभारी जिगना को सूचना दिया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया, जब तक आग बुझती सब कुछ बर्बाद,जलकर राख हो चुका था!
एक टिप्पणी भेजें